लखनऊ: बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मायावती ने बड़ा एलान किया है. मायावती ने क्षेत्रीय दलों से गठबंधन नहीं करने का एलान किया है. पंजाब, हरियाणा के कड़वे अनुभवों के बाद मायावती ने बड़ा फैसला लिया है, जबकि भाजपा,NDA,कांग्रेस, INDIA गठबंधन से भी उचित दूरी बना के मायावती रखेंगी.
2. इसी संदर्भ में हरियाणा विधानसभा के चुनाव परिणाम व इससे पहले पंजाब चुनाव के कड़वे अनुभव के मद्देनजर आज हरियाणा व पंजाब की समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय पार्टियों से भी अब आगे गठबंधन नहीं करने का निर्णय, जबकि भाजपा/एनडीए व कांग्रेस/इण्डिया गठबंधन से दूरी पहले की तरह ही जारी रहेगी।
— Mayawati (@Mayawati) October 11, 2024
मायावती ने शुक्रवार को "X" पर लगातार एक के बाद एक 3 पोस्ट किए. मायावती ने कहा कि दूसरे दलों में इतनी क्षमता नहीं है कि वह अपना वोट बैंक ट्रांसफर करा पाए. यूपी व दूसरे राज्यों में यह देखने को मिला है कि बसपा का वोट तो ट्रांसफर हो जाता है, जबकि दूसरी पार्टियों का वोट बसपा को नहीं मिलता है.
इससे अच्छा रिजल्ट नहीं आता है और पार्टी कैडर निराशा हो जाता है. अभी हरियाणा चुनाव में अपेक्षित रिजल्ट नहीं मिला है. इससे पहले, पंजाब चुनाव में भी ऐसा ही हुआ था. इसलिए, समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय पार्टियों से आगे गठबंधन नहीं करने का निर्णय लिया गया है.