जयपुरः कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रभारी लगाए है. सभी सातों सीटों पर प्रभारियों की नियुक्ति की गई है. 14 पीसीसी पदाधिकारियों को संगठन के तौर पर प्रभारी लगाया गया है. हर सीट पर दो-दो संगठन प्रभारी लगाए गए है. रमेश खंडेलवाल और पुष्पेंद्र भारद्वाज को दी दौसा सीट की जिम्मेदारी मिली है.
नसीम अख्तर और राम सिंह कस्वां को लगाया झुंझुनूं सीट पर, रमेश खंडेलवाल और जसवंत गुर्जर को दी रामगढ़ सीट की जिम्मेदारी, रामविलास चौधरी और प्रशांत शर्मा को लगाया देवली-उनियारा सीट पर, खींवसर सीट की जिम्मेदारी देखेंगे रामविलास चौधरी और विधायक मनोज मेघवाल, चौरासी सीट की जिम्मेदारी दी हंगामीलाल मेवाड़ा और गोपाल कृष्ण शर्मा को और रतन देवासी और राजेंद्र मूड सलूंबर सीट की जिम्मेदारी संभालेंगे.
#Jaipur: कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनाव के लिए लगाए प्रभारी
— First India News (@1stIndiaNews) October 16, 2024
सभी सातों सीटों पर प्रभारियों की नियुक्ति, 14 पीसीसी पदाधिकारियों को लगाया संगठन के तौर पर प्रभारी, हर सीट पर लगाए.... #RajasthanWithFirstIndia #RajasthanByElection @INCRajasthan @dineshdangi84 pic.twitter.com/PDARMD8zEt