पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में व्यस्त मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर बीते दो दिनों में हुए दो सड़क हादसों में कुल छह लोगों की जान चली गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि तलसारी तहसील के अमगांव गांव में सोमवार देर रात मुंबई से गुजरात जा रही एक कार के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकराते हुए एक टेम्पो से जा भिड़ी. तलसारी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में कार में सवार तीन लोगों और टेम्पो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज:
अधिकारी के मुताबिक, घटनास्थल के पास मंगलवार दोपहर को हुए इसी तरह के एक अन्य हादसे में एक कार ने टेम्पो में जबरदस्त टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि इस हादसे में कार में सवार दो लोगों की जान चली गई. अधिकारी के अनुसार, पुलिस ने दोनों हादसों के सिलसिले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और मोटर वाहन अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. सोर्स-भाषा