लखनऊ Uttarakhand Election 2022: सपा ने उत्तराखंड में अपनी पहली सूची की जारी, 30 विधानसभा सीटों पर ये हैं प्रत्याशी

Uttarakhand Election 2022: सपा ने उत्तराखंड में अपनी पहली सूची की जारी, 30 विधानसभा सीटों पर ये हैं प्रत्याशी

Uttarakhand Election 2022: सपा ने उत्तराखंड में अपनी पहली सूची की जारी, 30 विधानसभा सीटों पर ये हैं प्रत्याशी

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) ने उत्तराखंड राज्य विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 30 उम्मीदवारों की सूची जारी की. समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय सचिव और उत्तराखंड मामलों के प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने रविवार को लखनऊ में यह सूची जारी की.

चौधरी ने एक बयान में कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से उत्तराखंड के 2022 विधानसभा चुनाव के लिए सपा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की गई है. सूची के अनुसार पुरोला - चयन सिंह, गंगोत्री - पंडित विजय बहुगुणा, बद्रीनाथ -वीरेंद्र कैरुनी, थराली - किशोर कुमार, कर्णप्रयाग- गजेंद्र सिंह, यमकेश्‍वर - विपिन बड़ौनी, पौड़ी - राजेंद्र प्रसाद सिचिल, श्रीनगर - सुभाष नेगी, चौपटाखाल-जयप्रकाश टम्‍टा, लैंसडाउन - संदीप रावत, धारचूला-मनोज प्रसाद, डीडीहाट-सुरेंद्र सिंह गुरुंग, पिथौरागढ़- रमेश सिंह बिष्ट, गंगोलीहाट- गोपाल दास खुमति, कपकोट - हरिराम शास्त्री, बागेश्वर-लक्ष्‍मी देवी, 

 

द्वाराहाट-गणेश कांडपाल, सल्ट - मुकेंद्र बंगारी, रानीखेत- सुनीता रिखाड़ी, सोमेश्वर-बलवंत आर्य, अल्‍मोड़ा- अर्जुन सिंह भाकुनी, जागेश्‍वर-रमेश सनवाल, लोहाघाट-मोहम्मद हारुन, हल्द्वानी-सुऐब अहमद, कालाढूंगी-राजेंद्र कुमार वालिया, काशीपुर- सरदार बलजिंदर सिंह, बाजपुर- मनीषा, रुड़की - राजा त्यागी, धरमपुर- मोहम्‍मद नासिर और देहरादून से डॉक्टर राकेश पाठक को उम्मीदवार बनाया गया है. सोर्स- भाषा

और पढ़ें