समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली

समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (सपा) की नेता डिंपल यादव ने सोमवार को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली. वह उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुई हैं. निचले सदन की कार्यवाही शुरू होने पर डिंपल यादव ने हिन्दी में शपथ ली. 

विपक्षी नेताओं का अभिवादन किया:
उन्होंने विपक्ष के लिये निर्धारित सीट में सबसे आगे बैठीं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के चरण स्पर्श भी किए. शपथ लेने जाते समय डिंपल यादव ने सत्ता पक्ष और विपक्षी नेताओं का अभिवादन किया.

डिंपल यादव के पति एवं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव इस दौरान अतिथि दीर्घा में बैठे हुए थे. मैनपुरी लोकसभा सीट पर गत दिनों हुए उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के रघुराज सिंह शाक्य को दो लाख 88 हजार 461 मतों के अंतर से हरा दिया था. सोर्स-भाषा