जंगल में भटके फौजी की कहानी पर्दे पर उतारेंगे Saif Ali Khan, विनोद कापड़ी करेंगे निर्देशन

जंगल में भटके फौजी की कहानी पर्दे पर उतारेंगे Saif Ali Khan, विनोद कापड़ी करेंगे निर्देशन

मुंबई : फिल्मों में बतौर एक्टर काम करने के अलावा सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का ब्लैक नाइट फिल्म्स के नाम से एक प्रोडक्शन हाउस भी है. अब कहा जा रहा है कि सैफ ने अपनी इस कंपनी पर ध्यान देने के बारे में सोच लिया है और अगले साल तक वह एक रोमांचक फिल्म लेकर आने वाले हैं. इस फिल्म में जंगल में भटके एक फौजी की कहानी बताई जाने वाली है.

अलग-अलग परेशानियों में फंसे इंसानों के प्रकृति के बीच रहकर कई चीजों से जूझकर ना रहने की कहानी वैसे भी दर्शकों को हमेशा रोमांचित करती आई है. बताया जा रहा है कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म भी उसी तरह की होने वाली है. इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड विनिंग निर्देशक विनोद कापड़ी बनाने वाले हैं.

बतौर एक्टर और निर्माता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) जो फिल्म बना रहे हैं वह एक ऐसे सैनिक की कहानी पर आधारित है जो अपनी रेजिमेंट से अलग होकर जंगल में भटक जाता है. विनोद कापड़ी की बात करें तो लंबे समय तक प्रिंट और टीवी न्यूज में पत्रकारिता करने के बाद वह निर्माता के रूप में उभरे हैं. उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन भी किया है। लॉकडाउन के दौरान उनकी बनाई गई डॉक्यूमेंट्री 1232 किमी भी काफी चर्चा में आई थी.