जयपुर Sawai Madhopur: बाघिन नूरी को शिकार करते देख रोमांचित हुए तेंदुलकर, रणथंभौर में सचिन के दीदार को बेचैन दिखी 'रिद्धि'

Sawai Madhopur: बाघिन नूरी को शिकार करते देख रोमांचित हुए तेंदुलकर, रणथंभौर में सचिन के दीदार को बेचैन दिखी 'रिद्धि'

जयपुर: भारत रत्न सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की रणथंभौर (Ranthambore) यात्रा यादगार रही. अंजली तेंदुलकर का जन्मदिन मनाने राजस्थान दौरे पर आए सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार शाम और बुधवार को सुबह रणथंभौर सफारी की. बंद कैंपर में टाइगर पार्क के भ्रमण पर निकले सचिन तेंदुलकर को मंगलवार शाम बाघिन रिद्धि दिखाई दी.

Image

रिद्धि सचिन के कैंपर के सामने काफी देर तक इधर से उधर घूमते रही... ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो वह भी सचिन तेंदुलकर के दीदार को आतुर हो. स्टेट वाइल्डलाइफ बोर्ड के सदस्य सुनील मेहता के निमंत्रण पर सचिन तेंदलकर ने रणथंभौर और जयपुर आना स्वीकार किया था. रणथंभौर में सफारी के दौरान भी मेहता सचिन तेंदुलकर के साथ ही रहे. आज सुबह भी सचिन जब सफारी करने पहुंचे तो उन्हें बाघिन नूरी दिखाई दी जो कि एक सांभर का पीछा कर रही थी.

Image

लोग टाइगर की जगह सचिन को देखने के ज्यादा उत्सुक नजर आए:
किस तरह का थ्रिलिंग एक्शन जंगल में देखना वाइल्डलाइफ के शौकीनों के लिए एक सपने जैसा होता है लेकिन आज नजारा कुछ और ही था. लोग टाइगर की जगह सचिन को देखने के ज्यादा उत्सुक नजर आए. यही कारण रहा कि एक बार तो जंगल सफारी में जाम के हालात हो गए और पर्यटक बाघों को छोड़ अपने लाड़ले सचिन तेंदुलकर को देखने में मशगूल नजर आए और उनकी फोटो लेने को आतुर दिखे. अब सचिन कल अंजली के साथ झालना में लेपर्ड सफारी करेंगे. इसके बाद कल शाम अंजली तेंदुलकर का जन्मदिन भी जयपुर में ही मनाया जाएगा.

Image

और पढ़ें