बीकानेर: खाजूवाला में स्कूल से घर लौट रही 7 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के प्रयास का मामले सामने आया है. ये घटना बुधवार देर शाम छतरगढ़ थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. पीड़िता के परिजनों ने छतरगढ थाने में एक मंदिर के पुजारी पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया. इसके बाद छतरगढ़ SHO जयकुमार भादू ने आरोपी को राउंडअप किया है.
मिली जानकारी के अनुसार छतरगढ़ थाना क्षेत्र की सात वर्षीय बालिक बुधवार शाम सात बजे तक जब स्कूल से घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. जब पीड़िता की एक मंदिर के पास पहुंची तो उसे बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी. उसने जब झरोखे से झांक कर देखा तो पूजारी उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा था. उसने आरोपी को पड़कने का भी प्रयास किया लेकिन वह भाग निकला. उसके बाद पीड़िता की मां के शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्रित हो गए.