Shriram Properties ने दूसरी तिमाही में बेहतर प्रदर्शन की रिपोर्ट दी, 19.59 करोड़ रुपये का हुआ शुद्ध लाभ

Shriram Properties ने दूसरी तिमाही में बेहतर प्रदर्शन की रिपोर्ट दी, 19.59 करोड़ रुपये का हुआ शुद्ध लाभ

नई दिल्ली: रियल एस्टेट फर्म श्रीराम प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 19.59 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसे 23.27 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. 

जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय करीब तिगुनी होकर 275.83 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 94.23 करोड़ रुपये रही थी. श्रीराम प्रॉपर्टीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुरली एम ने कहा कि कंपनी मजबूत परिचालन एवं वित्तीय वृद्धि से उत्साहित है और आगे भी तगड़ा परियोजना आधार एवं बाजार अवसर होने से उसे लाभ में वृद्धि की उम्मीद है. सोर्स-भाषा