Sikar: रामपुरा ग्रामीणों ने APO की गई नर्स का मुख्यालय सीकर से जयपुर कराने की मांग

Sikar: रामपुरा ग्रामीणों ने APO की गई नर्स का मुख्यालय सीकर से जयपुर कराने की मांग

सीकर: जिले के रामपुरा गांव में अवैध गर्भपात के आरोप में एपीओ की गई नर्स मंजू देवी का मुख्यालय सीकर नहीं होकर जयपुर मुख्यालय करने की मांग को लेकर आज ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि नर्स मंजू अवैध गर्भपात के कारोबार में लिप्त है. इनका मुख्यालय सीकर के बजाय जयपुर किया जाए और पूरे मामले की पुलिस में रिपोर्ट देकर निष्पक्ष जांच करवाई जाए.

वहीं कल इस मामले को लेकर पुराबड़ी के लोगों ने रामपुरा के कुछ लोगों पर असामाजिक तत्वों का नाम देते हुए नर्स पर लगाए गए आरोप को गलत ठहराया था. अवैध गर्भपात मामला दिनों-दिन राजनीति का शिकार होता जा रहा है. जहां रामपुरा गांव के लोग इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर एपीओ की गई नर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करवाना चाहते हैं. वहीं पुराबड़ी के लोग मंजू देवी को सही ठहराते हुए कहते हैं कि कोरोना काल में उन्होंने बेहतरीन सेवाएं की थी और कुछ गलत लोग झूठा आरोप लगा रहे हैं.