Sirohi: 4 लाख की रिश्वत लेते मंडार थाने का SHO चढ़ा ACB के हत्थे, दलाल भी गिरफ्तार; दुष्कर्म के एक मामले में मांगी थी 10 लाख रुपए की रिश्वत

सिरोही: जालोर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने सिरोही में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. मंडार थानाधिकारी अशोक सिंह चारण को 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने मंडार हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है. 

मिली जानकारी के अनुसार मंडार जालोर एसीबी के ASP महावीरसिंह राणावत की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. अशोक सिंह चारण ने दुष्कर्म के एक मामले में 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. उसके बाद 5 लाख में सौदा तय किया गया. चारण कल एक लाख रुपए एडवांस भी ले चुका था. उसे आज चार लाख रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया गया है. परिवादी और थानाधिकारी के बीच सौदा तय करवाने वाले दलाल को भी गिरफ्तार किया गया है.