धोखाधड़ी मामले में Sunny Leone को मिली राहत, कोर्ट ने अपराधिक कार्रवाई पर लगाई रोक

धोखाधड़ी मामले में Sunny Leone को मिली राहत, कोर्ट ने अपराधिक कार्रवाई पर लगाई रोक

मुंबई : केरल हाईकोर्ट की ओर से सनी लियोनी (Sunny Leone) उनके पति और एक कर्मचारी पर चलाए जा रहे धोखाधड़ी के प्रकरण में उन्हें राहत दी है. मामले को रद्द करने की याचिका पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख तक आपराधिक कार्रवाई करने पर रोक लगाई है.

सनी लियोनी (Sunny Leone), उनके पति और एक कर्मचारी पर केरल के एक बैंक मैनेजर ने केस दर्ज करवाते हुए बताया था कि उन्होंने इवेंट में आने के लिए एक्ट्रेस को लाखों रुपए का पेमेंट किया था लेकिन वह नहीं आई. इसके बाद उन पर 406, 420 और धारा 34 में केस दर्ज किया था.

सनी (Sunny) और उनके पति सहित कर्मचारी ने कोर्ट में गुहार लगाई थी कि कोई भी पुख्ता सबूत नहीं है और उनके खिलाफ जबरदस्ती प्रकरण दर्ज करवाया जा रहा है तो इसे रद्द किया जाना चाहिए. इसी मामले में दर्ज किया मुकदमा दीवानी अदालत की ओर से पहले ही खारिज किया जा चुका है. इसलिए एक बार फिर इस केस को रद्द करने की मांग की जा रही है.