सीकर: ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए हर रविवार, शुक्ल पक्ष की एकादशी और द्वादशी को खाटू श्याम जी के पट भक्तों के लिए बंद रहेंगे. बाबा श्याम के मंदिर पट खोलने को लेकर मंदिर कमेटी ने ये फैसला लिया.
#Sikar #खाटूश्यामजी: बाबा श्याम के मंदिर पट खोलने को लेकर मंदिर कमेटी ने लिया निर्णय
— First India News (@1stIndiaNews) January 4, 2022
हर रविवार, शुक्ल पक्ष की एकादशी व द्वादशी को रहेंगे पट बंद, ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया निर्णय, वैक्सीनेशन के दोनों डोज का प्रमाण पत्र साथ...#RajasthanWithFirstIndia pic.twitter.com/JY6DlJTGeY
आपको बता दें कि प्रदेशभर में बढ़ते ओमिक्रोन और कोरोना के मामलों को देखते हुए कमेटी ने यह फैसला लिया है.
वैक्सीनेशन के दोनों डोज का प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा. बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए RTPCR रिपोर्ट की अनिवार्य होगी. इसके साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही दर्शन होंगे.