जयपुर VIDEO: राजस्थान में पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की भारी कमी, देखिए ये खास रिपोर्ट 

VIDEO: राजस्थान में पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की भारी कमी, देखिए ये खास रिपोर्ट 

जयपुर: राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की भारी कमी के बीच काम कर रही है. पुलिस में आईपीएस से लेकर कॉन्स्टेबल तक स्वीकृत पदों से काफी कम हैं. ऐसे में पुलिस के लिए अपराध नियंत्रण और लॉ एंड ऑर्डर बनाये रखना बड़ी चुनौती है. प्रदेश में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजस्थान पुलिस यूं तो अच्छा काम कर रही है, लेकिन पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की भारी कमी राजस्थान पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. 

प्रदेश में आईपीएस से लेकर कांस्टेबल तक के पद बड़ी संख्या में रिक्त चल रहे हैं. पुलिस के सिस्टम में आईपीएस से लेकर कॉन्स्टेबल तक का रोल बहुत महत्वपूर्ण है ऐसे में रिक्त पद राजस्थान पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं. पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की कमी के कारण राजस्थान पुलिस का काम प्रभावित भी हो रहा है. आईपीएस,आरपीएस, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर्स, समेत हर वर्ग में स्वीकृत पदों के मुकाबले काफी कम पुलिसकर्मी और अधिकारी मौजूदा समय में काम कर रहे हैं. सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के रिक्त पद प्रदेश में इस समय सबसे अधिक हैं. 

पुलिस थानों में मुकदमों की जांच से लेकर कई मौकों पर इन दोनों स्तर के पुलिस कर्मियों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है ऐसे में रिक्त पदों के कारण राजस्थान पुलिस में जहां पेंडेंसी बढ़ रही है, तो वहीं सामान्य कामकाज़ में भी खासी परेशानी आ रही है. कॉन्स्टेबल और हेड कांस्टेबल के रिक्त पदों की संख्या भी प्रदेश में काफी है इस कारण पुलिस की बीट प्रणाली प्रकिया भी प्रभावित हो रही है. कॉन्स्टेबल और हेड कांस्टेबलों की कमी के कारण अधिकतर थानों में कॉन्स्टेबलों के पास एक से अधिक बीटों का काम है. राजस्थान पुलिस में मौजूदा समय में अन्य पदों के मुक़ाबले पुलिस निरीक्षकों की मौज़ूदगी सबसे बेहतर है.

प्रदेश में पुलिस अफसरों की कमी:
-प्रदेश में स्वीकृत हैं आईपीएस की 215 पोस्ट
-लेकिन इस समय प्रदेश में हैं सिर्फ 185 आईपीएस अधिकारी
-इनमें शमिल हैं 27 महिला आईपीएस अधिकारी
-प्रदेश में स्वीकृत हैं आरपीएस के 1028 पद
-लेकिन स्वीकृत पदों के मुकाबले सिर्फ 807 आरपीएस हैं कार्यरत
-221 कम आरपीएस के साथ चल ही है अभी पुलिसिंग
-राजस्थान पुलिस में सबसे बेहतर है पुलिस निरीक्षकों की स्तिथि
-राजस्थान पुलिस में स्वीकृत हैं पुलिस निरीक्षकों के 1386 पद
-इनके मुक़ाबके इस समय काम कर रहे हैं 1333 पुलिस निरीक्षक

आरपीएस अधिकारियों से लेकर कॉन्स्टेबल तक के पद बड़ी संख्या में रिक्त होने के कारण राजस्थान में परिवादीयों को समय पर न्याय नहीं मिल पा रहा है.अधिकतर पुलिसकर्मियों और पुलिस अधिकारियों के पास एक ही समय पर कई मामलों की जांच करने की जिम्मेदारी है.यही कारण है कि अपराधों से जुड़े मामलों की जांच समय पर नहीं हो पा रही है.अगर समय रहते सरकार अधिकतर रिक्त पदों को भरने का प्रयास करे तो प्रदेश में पुलिसिंग का स्तर अपने सर्वकालीन श्रेष्ठ समय में पहुंच सकता है.जिन राज्यों में स्वीकृत पदों के अनुसार पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी काम कर रहे हैं वहां पुलिस ने हमेशा से बेहतर रही है. ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि अगर प्रदेश में भी स्वीकृत पदों के अनुरूप ही पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी हो राजस्थान में भी पुलिसिंग का स्तर बेहतर हो सकता है.

सब इंस्पेक्टर्स के जितने पद स्वीकृत है.उनमें से आधे भी राजस्थान पुलिस के पास नहीं:
-राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों की भारी कमी
-राजस्थान पुलिस में स्वीकृत है सब इंस्पेक्टर के 4754 पद
-लेकिन इस समय राजस्थान पुलिस के पास सिर्फ़ 2203 ही सब इंस्पेक्टर मौजूद
-राजस्थान पुलिस में ASI स्तर के पुलिसकर्मियों की रिकॉर्ड कमी
-राजस्थान पुलिस में स्वीकृत हैं ASI के 10122 पद
-लेकिन इस समय प्रदेश में कार्यरत है महज 4845 ASI
-लेकिन राजस्थान पुलिस के पास स्वीकृत पदों के मुकाबले काफी कम है हेड कांस्टेबल
-पुलिस में स्वीकृत हैं हैड कॉन्स्टेबलों के 20360 पद
-लेकिन इस समय काम कर रहे हैं सिर्फ 15962 हैड कॉन्स्टेबल
-राजस्थान पुलिस में कांस्टेबलों की कमी
-इस समय राजस्थान पुलिस में स्वीकृत हैं 73524 कांस्टेबलों के पद
-लेकिन राजस्थान पुलिस के पास सिर्फ़ 66649 कॉन्स्टेबल ही मौज़ूद

समय रहते अगर राजस्थान सरकार ने पुलिसकर्मियों और पुलिस अधिकारियों के रिक्त पदों की ओर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले दिनों में प्रदेश में लॉयन ऑर्डर बनाए रखना और अपराध नियंत्रण दोनों ही बड़ी चुनौती होंगे.

...शिवेंद्र सिंह परमार की रिपोर्ट

और पढ़ें