जयपुर: विधायक ओमप्रकाश हुड़ला (MLA Omprakash Hudla) ने बिगड़ते रिश्तों को थामने की कोशिश करने का एक सियासी प्रयास किया है. हुड़ला ने चांदनी महावर की शादी में राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा (Dr. Kirori Lal Meena) को शादी (wedding) में आने का निमंत्रण (invitation) भेजा था. विधायक ने इसमे राज्यसभा सांसद डॉ. मीणा से शादी में शामिल होने का आग्रह किया था. इसके लिए बाकायदा हुड़ला ने डॉक्टर साहेब को आमंत्रण पत्र लिखा था. लेकिन पुरानी अदावत के कारण डॉक्टर साहेब नहीं आए. डॉक्टर साहेब शायद ही संबंध ठीक करने को इच्छुक दिखे.
उधर हुड़ला के भी अंतहीन प्रयास, चाहे बहाना कोई भी हो जारी है. भले ही डॉक्टर साहेब हुड़ला के पत्र का जवाब भी नहीं दे. जानकारों की माने तो डॉक्टर साहेब पूर्वी राजस्थान में मीन क्षत्रप के तौर पर अभी भी काबिज है! ऐसे में सामाजिक सरोकारों के जरिए हुड़ला ने डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के उतराधिकारी बनने की कोशिश की है. लेकिन तय तो डॉक्टर साहेब को ही करना है कि उनके बाद कौन! यह अलग बात है कि इस रेस में रमेश मीणा और मुरारी लाल मीणा शुमार है. इन दिनों डॉक्टर साहेब के मुरारी लाल से अच्छे रिश्ते हैं!
विधायक हुड़ला की यह पहल क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई:
बता दें कि महुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश हुड़ला (MLA Omprakash Hoodla) ने एक मिसाल कायम की है. उन्होंने कोरोना संकट काल में जरूरतमंद गरीब परिवार की एक बेटी को महज तीन दिन पहले गोद लेकर उसकी अपने निवास में शादी करवाई. विधायक हुड़ला की यह पहल क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, महुआ इलाके के रसीदपुर निवासी रामखिलाड़ी महावर की बेटी चांदनी की 26 मई को शादी तय थी. लेकिन, रामखिलाड़ी की कोरोना संकट काल में माली हालत ठीक नहीं थी. वह इसके चलते इस शादी को संपन्न करवाने में हिचकिचा रहे थे. उन्होंने विधायक हुड़ला को अपने हालात से अवगत कराया. इस पर हुड़ला ने चांदनी को अपनी बेटी मानते हुए उसका विवाह कराने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली.