मुंबई: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) स्टारर लव रंजन की फिल्म काफी समय से चर्चा में हैं. फिल्म के सेट से अबतक दोनों कलाकारों के कई लुक लीक हो चुके हैं, जिसे देखने के बाद दर्शक इस फिल्म के लिए और भी अधिक एक्साइटेड हो गए हैं.
बता दें कि हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था, जिस पर TJMM लिखा हुआ दिखाई दे रहा है. इसके साथ मेकर्स ने सवाल पूछा था कि क्या दर्शक बता सकते हैं कि इस फिल्म का नाम क्या होने वाला है.
जहां एक तरफ दर्शक फिल्म के टाइटल का कयास लगा रहे थे, वहीं आज मेकर्स ने फिल्म के टाइटल का खुलासा कर दिया है, जो बेहद ही मजेदार है. फिल्म का टाइटल ऐलान करने के साथ ही टीजर भी जारी कर दिया है, जिसमें रणबीर और श्रद्धा की केमिस्ट्री देख फैंस अभी से इस जोड़ी पर फिदा हो चुके हैं.
फिल्म का नाम ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Main Makkar) है. श्रद्धा कपूर ने फिल्म का टाइटल अनाउंस करते हुए एक प्रोमो वीडियो (Shraddha Kapoor Post) जारी किया है, इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, "और टाइटल ये है…फाइनली यहां!! देखो!"
बताते चलें कि श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) की फिल्म 8 मार्च 2023 को रिलीज की जाने वाली है. होली के मौके पर ये फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाएंगी.