Mumbai तुनिशा शर्मा केस में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: अनलॉक हुआ एक्ट्रेस का फोन

तुनिशा शर्मा केस में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: अनलॉक हुआ एक्ट्रेस का फोन

तुनिशा शर्मा केस में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: अनलॉक हुआ एक्ट्रेस का फोन

मुंबई: महज 20 साल की टेलीविजन की एक जानी मानी अभिनेत्री तुनिशा शर्मा(Tunisha Sharma) ने आत्महत्या कर ली. उनके द्वारा उठाए गए इस कदम ने सभी को शॉक कर दिया, किसी को यकीन ही नहीं हो रहा कि एक्ट्रेस ऐसा कदम उठा लेंगी. उनके जाने से फैंस टूट चुके हैं वहीं उनकी मॉम का भी काफी बुरा हाल है.

तुनिशा सुसाइड केस में लगातार एक के बाद एक नए-नए खुलासे हो रहे हैं. Police लगातार Tunisha के Co-Star और Ex-Boyfriend Sheezan Khan से पूछताछ कर रही है. पुलिस कई अहम सुराग इकट्ठा कर रही है, वहीं खबरें हैं कि शीजान खान बार बार अपना बयान बदल रहा है. इंडस्ट्री के कई सितारे सोशल मीडिया पर शोक जता रहें हैं तो कुछ सेलेब्स Tunisha सुसाइड केस में अपनी राय साझा कर रहें हैं.

चारों ओर तुनिशा ही चर्चा में हैं और हर कोई इसी केस में नजरे गड़ाए बैठा हुआ है कि आखिर किस वजह से एक्ट्रेस ने इतना बड़ा कदम उठा लिया. वहीं अब इस केस में पुलिस के हाथ बड़ी उपलब्धि लगी है. जी हां!!! दरअसल पुलिस ने तुनिशा का फोन अनलॉक कर लिया है.

और अब उम्मीद है कि एक्ट्रेस का फोन खुल जाने से इस केस से जुड़े कई सवालों के जवाब जल्द मिल सकते हैं. मालूम हो कि पुलिस कई दिनों से तुनिशा के फोन का लॉक खोलने की कोशिश कर रही थी, जिसके बाद वालिव पुलिस ने एपल के अधिकारियों को उनका फोन अनलॉक करने के लिए बुलाया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन खुलने के बाद तुनिशा के फोन पर शीजान की मां और बहनों के कई मैसेज मिले हैं, जो अब कई राज से पर्दा उठाएंगे.

 

और पढ़ें