UP: भदोही के दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने से 5 लोगों की मौत, 64 झुलसे

भदोही (यूपी): भदोही जिले के औराई थानाक्षेत्र में एक दुर्गा पूजा के पंडाल में आग लगने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है, जबकि हादसे में 64 अन्य लोग झुलस गए. मृतकों में 3 बच्चे और 2 महिलाएं शामिल हैं. 

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने सोमवार को बताया कि औराई थाने से 100 मीटर दूर नरथुआ गांव में एक पूजा समिति के पंडाल में रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे भीषण आग लग गई थी.  पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि औराई थाने में एक व्यक्ति और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

जिलाधिकारी राठी ने बताया कि घटना की जांच के लिए अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (एडीजी) राम कुमार ने एक विशेष जांच दल का गठन किया है. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि ‘हैलोज़न’ के अधिक गर्म हो जाने से पंडाल में बिजली के तार में आग लग गई, जो बाद में हर जगह फैल गई. अधिकारियों ने बताया यह पंडाल ‘एकता क्लब पूजा समिति’ का था. आग लगने के बाद वहां भगदड़ मच भी गई थी.

पंडाल के अंदर हादसे के समय 300-400 लोग मौजूद थे:
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पंडाल के अंदर हादसे के समय 300-400 लोग मौजूद थे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम उपचार मुहैया कराने का निर्देश दिया है.