Udaipur: खराब मौसम के चलते केदारनाथ यात्रा मार्ग पर फंसे यात्री, सरकार से सुविधा मुहैया कराने की मांग

Udaipur: खराब मौसम के चलते केदारनाथ यात्रा मार्ग पर फंसे यात्री, सरकार से सुविधा मुहैया कराने की मांग

उदयपुर: जिले से केदारनाथ (Kedarnath) यात्रा पर गए करीब 130 से ज्यादा यात्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर खराब मौसम के चलते रास्ते में फंस गए. गंगोत्री से केदारनाथ के बीच फंसे इन यात्रियों ने सोशल मीडिया के मार्फत अपनी पीड़ा को उजागर किया. दरअसल, उदयपुर और आसपास के इलाके से काफी संख्या में सैलानी केदारनाथ दर्शन के लिए गए लेकिन अचानक मौसम खराब होने से रास्ते में ही फंस गए. 

करीब 48 घंटे से भी ज्यादा समय तक फंसे रहने के चलते इन्हें खाद्य सामग्री की कमी का भी सामना करना पड़ा. यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी बात उजागर करते हुए स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली को भी सवालों के घेरे में ला खड़ा किया. 

हवाई यात्रा की बुकिंग को लेकर असमंजस की स्थिति:

हालांकि यात्रियों की परेशानी की सूचना जब स्थानीय प्रशासन और सरकार को मिली तो उन्होंने इनकी सहायता के प्रयास भी शुरू किए लेकिन यात्रियों का कहना है कि 48 घंटे तक फंसे रहने के चलते उनकी हवाई यात्रा की बुकिंग को लेकर असमंजस की स्थिति हो गई है. ऐसे में सरकार उनकी हवाई यात्रा के टिकट को आगे विस्तारित कराए और उन्हें सुविधा मुहैया कराए.