देहरादून: नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (एनआईएम) के पर्वतारोहियों के एक दल के उत्तरकाशी में हिमस्खलन में फंसने के दो दिन बाद बृहस्पतिवार को पांच और शव बरामद किए गए. संस्थान की तरफ से यह जानकारी दी गई.
माना जा रहा है कि 22 पर्वतारोही अब भी लापता हैं. पर्वतारोही चढ़ाई के बाद लौटते समय 17 हजार फुट की ऊंचाई पर द्रौपदी का डांडा-द्वितीय चोटी पर मंगलवार को हिमस्खलन की चपेट में आ गये.
एनआईएम के मुताबिक, पांच और शव मिलने के साथ ही अब तक बरामद किए जा चुके शवों की संख्या नौ हो गई है. चार शव हिमस्खलन वाले दिन ही बरामद कर लिए गए थे. बरामद शवों में से सात प्रशिक्षुओं के और दो प्रशिक्षकों (इंस्ट्रक्टर) के हैं.
30 लोग सुरक्षित हैं, लेकिन 27 लोग अब भी लापता हैं:
उत्तराखंड पुलिस ने बुधवार को अपने फेसबुक पेज पर कहा था कि 10 शव बरामद कर लिए गए थे. इससे पहले दिन में राज्य आपात अभियान केंद्र (एसईओसी) ने कहा कि एनआईएम के 61 सदस्यीय उन्नत प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के दल (प्रशिक्षु और प्रशिक्षक समेत) में से चार शव बरामद किये गये हैं, जबकि 30 लोग सुरक्षित हैं, लेकिन 27 लोग अब भी लापता हैं. सोर्स-भाषा