त्रिशूर: फिल्म और लघु फिल्म (डॉक्यूमेंट्री) निर्देशक के. पी. शशि का रविवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 64 वर्ष के थे. केरल के फिल्म कर्मचारी महासंघ के एक संघ (एफईएफकेए) ने अपने फेसबुक पेज पर कार्टूनिस्ट शशि को श्रद्धांजलि दी.
{related
एफईएफकेए निर्देशकों के संघ ने भी फेसबुक पेज पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. संघ ने अपने पोस्ट में कहा कि अस्पताल में इलाज के दौरान शशि का निधन हो गया. उन्होंने कहा कि उनका अंतिम संस्कार कल किया जाएगा. एफईएफकेए और निर्देशकों के संघ दोनों ने कहा कि शशि ने सामाजिक और मनोवैज्ञानिक हिंसा की चपेट में आने वाली मलयाली महिलाओं के जीवन पर बनी अपनी फिल्म ‘इलयूम मुल्लुम’ (पत्ती और कांटे) के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था.
शशि के पिता के. दामोदरन केरल में कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक नेताओं में से एक थे. उन्होंने कहा कि शशि ने 1970 के दशक में एक कार्टूनिस्ट के रूप में शुरुआत की थी, जब वह जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र थे. सोर्स-भाषा