नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा इतना बढ़ गया है कि राजधानी के श्मशान गृहों (Crematoriums) में चिता के लकड़ी कम पड़ने लगी है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश (North Delhi Mayor Jayaprakash) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर लकड़ी की व्यवस्था करने की अपील की है.
बीते 10 दिनों में जलाए गए 5100 से ज्यादा शव:
दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 10 दिनों में राजधानी के अलग-अलग शवदाह गृहों एवं कब्रिस्तानों में 5100 से ज्यादा शवों को जलाया और दफनाया गया है. उत्तरी दिल्ली के मेयर का कहना है कि कोरोना जिन लोगों की मौत उनके घर पर हो रही है. उन्हें श्मशान गृह तक लाने के लिए शव वाहनों (Carcass Vehicles) की जरूरत है. महापौर ने केजरीवाल से 100 शव वाहन उपलब्ध कराने की मांग की है.
बिना किसी रुकावट के वन विभाग को दें लकड़ी आपूर्ति के निर्देश:
राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) में अप्रैल में अबतक 4,063 कोविड-19 रोगियों की मौत हो चुकी है. इनमें से 2,500 से अधिक लोगों की मौत बीते सात दिन में हुई हैं. फरवरी में 57 जबकि मार्च में 117 रोगियों की मौत हुई थी. प्रकाश ने केजरीवाल को चिट्ठी में लिखा है कि आपसे अनुरोध है कि वन विभाग (Forest Ddepartment) को बिना किसी रुकावट के इन श्मशानों में लकड़ी की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दें.