जयपुर: क्या आप भी कान में ब्लूटूथ ईयरफोन लगाकर गाने, फिल्म या बात करते हैं, तो आप भी सावधान हो जाइये. क्योंकि यह खबर पढकर आप हैरान हो जाएंगे. आपको बता दें कि जयपुर की चौमू तहसील से जो खबर सामने आई है, उसे पढकर आप भी अचंभे में पड जाएंगे.
जी हां चौमू में ब्लूटूथ ईयरफोन कान में फटने का मामला सामने आया हैं. यह ऐसा देश का पहला मामला होगा, जब कान में ईयर फोन फटा हो. युवक कान में ब्लूटूथ ईयरफोन लगाकर या तो गाने सुन रहा था, या फिल्म देख रहा था. या फिर बात कर रहा था. इतनी देर में ईयरफोन फटने की जोर से आवाज आई. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना की जानकारी मिलने पर युवक को रिद्धि सिद्धि अस्पताल ले जाया गया. जहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मृतक युवक का नाम राकेश नागर है, जो उदयपुरिया गांव का निवासी था. ईयरफोन से युवक के दोनों कान जख्मी हो गए थे. इलाज के दौरान युवक ने दम तोड दिया.
अस्पताल के चिकित्सक LN रुंडला ने बताया मृतक अपने कान में ईयर फोन लगाकर बात कर रहा था कि अचानक धमाके के साथ ईयर फोन फट गया और बेहोश होकर राकेश गिर गया. युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक की मौत संभवतः कार्डियक अरेस्ट होने की वजह से हुई है.