VIDEO: इमरजेंसी में "नशे" की हालत में ड्यूटी करता मिला चिकित्सक ! शर्मसार करने वाला गणगौरी अस्पताल का वीडियो वायरल

जयपुर: इमरजेंसी में "नशे" की हालत में चिकित्सक ड्यूटी करता मिला! SMS से अटैच गणगौरी अस्पताल में देर रात बड़ा नाटकीय घटनाक्रम हुआ. इमरजेंसी से मरीजों को दूसरे अस्पताल में रैफर करने को लेकर हंगामा हुआ. सूचना मिलने पर खुद विधायक बालमुकुंदाचार्य अस्पताल पहुंचे.

तो वहां नशे की हालत में चिकित्सक ड्यूटी करता मिला. ऐसे में उन्होंने तत्काल अधीक्षक हरजीत सिंह को अस्पताल में तलब किया. साथ ही अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर गहरी नाराजगी जताई. अब सोशल मीडिया पर अस्पताल का शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि फर्स्ट इंडिया न्यूज वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. 

इमरजेंसी में "नशे" की हालत में ड्यूटी करता मिला चिकित्सक !: 
-SMS से अटैच गणगौरी अस्पताल में देर रात बड़ा नाटकीय घटनाक्रम 
-इमरजेंसी से मरीजों को दूसरे अस्पताल में रैफर करने को लेकर हंगामा
-सूचना मिलने पर खुद विधायक बालमुकुंदाचार्य पहुंचे अस्पताल 
-तो वहां नशे की हालत में ड्यूटी करता मिला चिकित्सक
-ऐसे में उन्होंने तत्काल अधीक्षक हरजीत सिंह को किया अस्पताल में तलब
-साथ ही अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर जताई गहरी नाराजगी 
-अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अस्पताल का शर्मसार करने वाला वीडियो
-हालांकि फर्स्ट इंडिया न्यूज नहीं करता वायरल वीडियो की पुष्टि