Galwan Ghati संघर्ष पर बनेगी फिल्म, बड़े पर्दे पर नजर आएगी भारतीय जवानों की ताकत

मुंबई : भारत और चीन की पूर्वी लद्दाख सीमा पर तना तनी हमेशा ही देखी जाती है. पिछले 5 दशक से भारत और चीन के बीच इस जगह को लेकर विवाद चल रहा है. 2020 में गलवान घाटी (Galwan Ghati) में संघर्ष भी हुआ था और इसी संघर्ष पर फिल्म बनाने की तैयारी कर ली गई है.

डायरेक्टर अपूर्व लखिया इस संघर्ष पर फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें भारतीय सैनिकों के साहस और वीरता को दिखाया जाएगा. इससे पहले अपूर्व को अजनबी और शूटआउट एट लोखंडवाला जैसे प्रोजेक्ट पर काम करते हुए देखा जा चुका है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बारे में सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है.

इस फिल्म की कहानी को गलवान घाटी में चीन और भारत के बीच हुए संघर्ष पर लिखी गई किताब इंडियाज मोस्ट फियरलेस 3 से लिया जाने वाला है. इस किताब को पत्रकार शिव अरूर और राहुल सिंह ने तैयार किया है. फिल्म की स्टोरी और स्क्रीन प्ले सुरेश गांधी और चिंतन नायर  मिलकर तैयार करने वाले हैं. फिलहाल स्टारकास्ट और लीड एक्टर से जुड़ी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.