जयपुर: बस्सी के बैनाड़ा में शनिवार देर रात एक कैमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कुछ अन्य मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. इस आग पर 10 दमकलों की सहायता से काबू पाया गया है.
जिसके बाद DCP, ADM, SDM, तहसीलदार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र कुमार सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
देर रात से ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद हो गए. जिन्होंने प्रशासन से एक सदस्य कि सरकारी नौकरी, अवैध फैक्ट्री को बंद कर, मालिक को गिरफ्तार करने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक मांग नहीं मानी जाती तब तक शव नहीं लेंगे.
#Jaipur #बस्सी: कैमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने का मामला
— First India News (@1stIndiaNews) March 24, 2024
बस्सी के बैनाड़ा में आग से 6 लोगों की मौत,1 घायल, 10 दमकलों की सहायता से आग पर पाया गया काबू, DCP, ADM, SDM...#RajasthanWithFirstIndia @JprRuralPolice pic.twitter.com/DPcJ4BF1cE