हाथरस: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 2020 की घटना में बलात्कार पीड़िता के परिवार से मुलाकात के बाद हाथरस के बूलगढ़ी गांव से रवाना हुए. आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज हाथरस पहुंचे और यहां 4 साल पहले हुई दुष्कर्म की घटना के पीड़िता के परिवार से मुलाकात की. राहुल गांधी ने इस मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि हाथरस में 4 साल पहले एक दलित बेटी के साथ दुष्कर्म की शर्मनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि पीड़िता के परिवार का कहना है कि सरकार ने उनसे किया एक भी वादा पूरा नहीं किया. यह सरासर अन्याय है. उन्होंने कहा कि न्याय पर सबका हक है, और परिवार को हर कीमत पर न्याय मिलना ही चाहिए.राहुल गांधी के इस दौरे के दौरान हाथरस में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे?. उन्होंने परिवार से मुलाकात के बाद सरकार से अपील की कि पीड़िता के परिवार को न्याय मिले और इस मामले में कोई भी समझौता न किया जाए.
यह घटना 4 साल पहले हाथरस जिले के एक गांव में हुई थी, जब एक दलित युवती के साथ दुष्कर्म किया गया था और बाद में उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. राहुल गांधी का यह दौरा विपक्षी दलों द्वारा सरकार पर दबाव बनाने की एक कड़ी के रूप में देखा जा रहा है, ताकि पीड़िता के परिवार को न्याय मिले और इस मामले में कोई भी सत्ताधारी पक्ष की ओर से किसी प्रकार का दबाव न हो.