प्रयागराज: प्रधानमंत्री मोदी का दौरा, 5500 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन, कहा-महाकुंभ की चर्चा पूरी दुनिया में होगी

प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज प्रयागराज दौरे पर पहुंचे और कुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने 5500 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आयोजन को ऐतिहासिक बनाने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता जताई. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि महाकुंभ की चर्चा पूरी दुनिया में होगी. प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है. उन्होंने इसे भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान को नया आयाम देने वाला अवसर बताया.

प्रधानमंत्री ने कहा कि कुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि एकता और सांस्कृतिक गौरव का महायज्ञ है. उन्होंने जोर देकर कहा कि महाकुंभ 2025 से प्रयागराज और भारत की सांस्कृतिक पहचान नए शिखर पर पहुंचेगी. पीएम मोदी ने प्रयागराज को निषादराज की भूमि बताते हुए कहा कि यहां की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाएं प्रदान करने के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है, जिससे उन्हें राहत मिलेगी. सरकार के इन प्रयासों के साथ, प्रयागराज में नया इतिहास लिखा जा रहा है और यह आयोजन भारत के तीर्थ स्थलों और पवित्र नदियों के महत्व को वैश्विक मंच पर उजागर करेगा.