स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर मंथन, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात, हरियाणा के सांसद भी रहे मौजूद

स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर मंथन, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात, हरियाणा के सांसद भी रहे मौजूद

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार रात को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की:  इस दौरान हरियाणा के सांसद भी पहुंचे. केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल के निवास पर हुई सांसदों की बैठक में स्थानीय निकाय के चुनाव, हरियाणा में चल रहे भाजपा के सदस्यता अभियान और 18 दिसम्बर से शुरू हो रहे धन्यवादी दौरों पर चर्चा हुई.

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के आवास पर मुलाकात की. इस मौके पर हरियाणा के सांसद भी पहुंचे.

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में विकसित हरियाणा बनाने के लिए डबल इंजन सरकार 3 गुना गति से कार्य कर रही है. भाजपा सरकार प्रदेश के नॉन-स्टॉप विकास के लिए कटिबद्ध है.