नई दिल्लीः सदन में गैर मौजूद रहने वाले सांसदों को भाजपा नोटिस भेजेगी. एक देश एक चुनाव बिल के समय गैर मौजूद सांसदों को भाजपा नोटिस भेजेगी. भाजपा ने अपने सभी सांसदों को आज सदन में मौजूद रहने का व्हीप जारी किया था. पार्टी ने लोकसभा सदस्यों को सदन में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हीप जारी किया था. लेकिन इसके बावजूद भी गैर मौजूद रहने वाले सांसदों को नोटिस भेजा जाएगा.
संसद के 17वें दिन लोकसभा में आज 'एक देश, एक चुनाव' बिल पेश किया गया. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल लोकसभा में बिल पेश किया. बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र का आज 17वां दिन है.
संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर को शुरू हुआ और 20 दिसंबर तक चलेगा. इस सत्र में कई अहम बिल पेश होंगे. वक्फ अधिनियम संशोधन विधेयक सहित 16 विधेयक सूचीबद्ध किए गए है. इनमें से पांच विधेयक पेश किए जाने और पारित किए जाने के लिए निर्धारित हैं, जबकि 11 विचार और अनुमोदन के लिए निर्धारित हैं.