दादिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साधा निशाना, कहा-कांग्रेस समाधान की बजाय राज्यों के बीच जल विवाद को देती रही जन्म

दादिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साधा निशाना, कहा-कांग्रेस समाधान की बजाय राज्यों के बीच जल विवाद को देती रही जन्म

दादिया/जयपुर: दादिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं वो दिन देख रहा हूं जब राजस्थान में पानी की कमी नहीं होगी. 21 जिलों में पीने का पानी मिल सकेगा. दादिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश-राजस्थान के बीच MoU हुआ. ये तस्वीर सामान्य तस्वीर नहीं है. मध्यप्रदेश-राजस्थान की तस्वीर है. आने वाले समय में अन्य राज्यों से लोग पूछेंगे. आने वाले दशकों तक देश इस तस्वीर को देखने वाला है. दादिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्व.भैरोंसिंह और जसवंत सिंह से जुड़ा संस्मरण सुनाते हुए कहा कि नर्मदा का पानी गुजरात से दिए जाने पर दोनों नेता गुजरात आए. दोनों ने मेरे दफ्तर आकर धन्यवाद दिया था. हम व्यवधान में नहीं समाधान में यकीन रखते हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. 

मेरे लिए तो पानी पारस:
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस समाधान की बजाय राज्यों के बीच जल विवाद को जन्म देती रही. इस कुनीति को माताओं बहनों किसानों ने भुगता है. मेरे लिए तो पानी पारस है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार आते ही महंगे पेट्रोल डीजल से भी राहत मिली. भाजपा की सरकार किसानों को भी मदद कर रही. इंफ्रास्ट्रक्चर के कामों को भी तेजी से जमीन पर उतारा जा रहा. आज का कार्यक्रम भी इसी की एक कड़ी है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के उपचुनाव में भी भाजपा को लोगों ने जबरदस्त समर्थन दिया. भाजपा के काम और कार्यकर्ताओं की मेहनत पर जनता जनार्धन का विश्वास है. लंबे समय से राजस्थान के भाजपा को सेवा का सौभाग्य मिला. भैरों सिंह शेखावत का और वसुंधरा राजे का जिक्र किया. 

अब भजनलाल की सरकार सुशासन को समृद्ध करने में जुटी:
उन्होंने कहा कि अब भजनलाल की सरकार सुशासन को समृद्ध करने में जुटी है. 1 साल में क्या क्या काम हुए उसके बारे में विस्तार से बताया गया है. पिछली कांग्रेस सरकार ने नौजवानों के साथ बहुत अन्याय किया. पेपर लीक और भर्ती घोटाले राजस्थान की पहचान बन चुकी थी. भाजपा सरकार ने जांच की और कई गिरफ्तारियां हुई. 1 साल में हजारों भर्ती निकली है. पूरी पारदर्शिता से भर्ती भी हुई परीक्षा भी हुई. 

हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भाजपा सुशासन की गारंटी है. एक के बाद एक राज्यों में भाजपा को इतना भारी जनसमर्थन मिल रहा. भाजपा को लगातार तीसरी बार देश की सेवा का मौका मिला. भाजपा को लगातार तीसरी भार देशवासियों की सेवा का अवसर आशीर्वाद मिला. महाराष्ट्र में लगातार दूसरी बार सरकार बनी. हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 1 साल में राजस्थान के विकास को नई गति दिशा देने में भजनलाल और उनकी टीम ने बहुत परिश्रम किया. आने वाले अनेक वर्षों की मजबूत नींव पहला साल बना. 

रोजगार के अनगिनत अवसर बनेंगे:
सरकार के 1 साल पूरा होने का ही उत्सव नहीं बल्कि राजस्थान के फैलते प्रकाश का उत्सव है. राजस्थान में पानी की चुनौती का स्थायी समाधान होगा. राज्य में निवेश को बल मिलेगा. रोजगार के अनगिनत अवसर बनेंगे. टूरिज्म को किसानों को नौजवान साथियों को बड़ा लाभ होगा. भाजपा की डबल इंजन की सरकारें सुशासन का प्रतीक बन रही. भाजपा जो संकल्प लेती है उसे पूरा करने का प्रयास करती है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 1 साल पूरा करने के लिए राजस्थान सरकार को बहुत बहुत बधाई. 1 साल की यात्रा के बाद आप जब लाखों की तादाद में आशीर्वाद देने आए हैं. जितने लोग पंडाल में हैं उससे तीन गुना बाहर नजर आ रहे थे. मेरा भी सौभाग्य है कि आपके आशीर्वाद को प्राप्त कर सका.

राजस्थान का 'रा' और मध्य प्रदेश 'म' "राम":
आपको बता दें कि राजस्थान को PKC-ERCP की सौगात मिली है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योजना का शिलान्यास किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी को शॉर्ट फिल्म दिखाई गई. प्रधानमंत्री मोदी ने ERCP का प्रजेंटेशन देखा. पार्वती, कालीसिंध और चंबल के जल से 21 जिले लाभान्वित होंगे. मध्य प्रदेश-राजस्थान के बीच MoU हुआ. परियोजना का नाम "राम" हुआ. राजस्थान का 'रा' और मध्य प्रदेश 'म' "राम" हुआ. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दादिया में रोड शो किया. जिसके बाद जनसभा स्थल पहुंचे. मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया गया. इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मौजूद रहे.