सीकर: सीकर के लक्ष्मणगढ़ में बस पुलिया से टकरा गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 34 लोग घायल हो गए है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है. 5 एम्बुलेंस के जरिए आधा दर्जन से अधिक गंभीर घायलों को लक्ष्मणगढ़ से सीकर रैफर किया.
आपको बता दें कि बस सुजानगढ़ से वाया सालासर-लक्ष्मणगढ़-नवलगढ़ जा रही थी. बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार तेज होने की वजह से घुमाव में नहीं घुम पाई. इसी वजह से यह हादसा हुआ. फिलहाल घायलों को जिला अस्पताल लक्ष्मणगढ़ पहुंचाया गया है. पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने एक्स पर पोस्ट किया है. लक्ष्मणगढ़ में भीषण सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मृत्यु का हृदयविदारक समाचार सुनकर आहत हूं.
दु:खद एवं दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में अपनों को खोने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. दुर्घटना संज्ञान में आते ही घायलों के त्वरित उपचार एवं हर संभव सहायता के लिए स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर जयपुर से लक्ष्मणगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं. ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें.