रूपनगढ़: रूपनगढ़ के काठोदा मार्ग पर स्थित एक कुएं पर बने दो भाइयों के कच्चे मकानों में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई. आगजनी में दोनो भाईयो का सब कुछ जलकर राख हो गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शैतान पुत्र रंगलाल गुर्जर व भंवर लाल पुत्र रतन गुर्जर निवासी काठोदा के कुएं पर बने कच्चे मकानों में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमे सोने चांदी के गहने, गेहूं व बाजरा की बोरियां, कपड़े बिस्तर, खाने पीने का सामान, आटा चक्की, फ्रीज, कुलर, पखे, चारा, बक्से सहित 65 हजार रुपए आग में जलकर राख हो गए.
आगजनी की सूचना पर थाने के एएसआई गोपाराम व पटवारी रामस्वरूप जाट मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया. आगजनी की सूचना पर भदून सरपंच अनिल चौधरी, नरेश छापरवाल, सोहन मालाकार सहित कई भामाशाह मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की.