VIDEO: संविधान पार्क में "संविधान" का ही "मजाक"! 4 दिन पहले राज्यपाल ने किया था संविधान पार्क का उद्घाटन

जयपुर: संविधान पार्क में ही "संविधान" का "मजाक" बना है. 4 दिन पहले राज्यपाल ने संविधान पार्क का उद्घाटन किया था. राजस्थान विश्वविद्यालय में 3 करोड़ की लागत से संविधान पार्क बना है.

संविधान स्तम्भ पर संविधान के 22 भागों को उल्लेखित किया गया है. लेकिन संविधान के भाग को लेकर यूनिवर्सिटी ने एक बड़ी चूक कर दी है. संविधान के भाग 17 में (343-351)ऑफिशियल लैग्वेज ऑफ यूनियन ऑफ स्टेट है.

जबकि भाग 18(352-360) में आपातकालीन उपबंध का उल्लेख किया गया है. लेकिन यूनिवर्सिटी ने भाग -17 में आपातकालीन उपबंध कर दिया है. जबकि आपातकालीन उपबंध संविधान के भाग-18 में है. 

संविधान पार्क के बनने से पहले कई बार इसका निरीक्षण किया गया. संविधान पार्क के हर कंटेंट को बारीकी से देखा गया था. बाकायदा इसको लेकर यूनिवर्सिटी की ओर से एक कमेटी बनाई गई थी.