संसद परिसर में प्रेरणा स्थल बनाया गया है, ओम बिरला बोले- महापुरुषों, क्रांतिकारियों की प्रतिमा होगी एक स्थान पर

नई दिल्लीः संसद परिसर में प्रेरणा स्थल बनाया गया है जिसका उपराष्ट्रपति आज लोकार्पण करेंगे. इससे पहले कोटा से भाजपा सांसद ओम बिरला ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि संसद परिसर के अंदर हमारे देश के क्रांतिकारी आध्यात्मिक सांस्कृतिक नवचेतना जगाने वाले ऐसे सभी महापुरुषों की भव्य प्रतिमाएं लगी है. जिसको एक जगह प्रदर्शित करने के लिए प्रेरणा स्थल बनाया गया है. 

उन सब प्रतिमाओं को एक स्थान पर नियोजित और सम्मानपूर्ण तरीके से रखकर वहां एक प्रेरणा स्थल बनाया जाए ताकि उस स्थल से आने वाले पर्यटक और नई पीढ़ी को उनकी जानकारी मिले. 

इसके लिए संसद परिसर में प्रेरणा स्थल बनाया गया है प्रेरणा स्थल बनने के बाद महापुरुषों,क्रांतिकारियों की प्रतिमा एक स्थान पर होगी. भारत की लोकतांत्रिक विरासत की सबको जानकारी मिलेगी. सभी प्रतिमाओं को एक स्थान पर रखा गया है.