भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति हुई पैदा, दम घुटने से एक श्रद्धालु की मौत, कई लोग घायल

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति हुई पैदा, दम घुटने से एक श्रद्धालु की मौत, कई लोग घायल

नई दिल्ली: ओडिशा के पुरी में भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गई. रथयात्रा के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. जिसके चलते दम घुटने से एक श्रद्धालु की मौत वहीं कई लोग घायल हो गए है.

जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है. ये घटना पुरी के बड़ा डांडा में हुई. हादसे के बाद घायलों को उपचार के लिए तुरंत नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया. जिसके बाद सीएम मोहन चरण माझी ने मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपए देने की घोषणा की.

आपको बता दें कि जगन्नाथ रथ यात्रा में लगभग 10 लाख भक्त शामिल हुए. अधिकांश लोग ओडिशा और पड़ोसी राज्यों से थे. रथयात्रा में विदेशों से भी कई लोग शामिल हुए. इतना ही नहीं इस रथ यात्रा में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी भी शामिल होने पुरी पहुंचे और उन्होंने पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से मुलाकात की.

जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान प्रसासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. करीब 5 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. सुरक्षा की दृष्टी से प्रसासन की तरफ से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए.