VIDEO: मेवाड़ के आराध्य देव श्री सांवलिया जी में निर्जला एकादशी पर उमड़ रहा श्रद्धा का ज्वार, भगवान का किया विशेष श्रृंगार

चित्तौड़गढ़(पीके अग्रवाल): आज निर्जला एकादशी है, सुबह से ही मेवाड़ के आराध्य देव श्री सांवलिया सेठ के मंदिर में श्रद्धा का ज्वार उमड़ रहा है. निर्जला एकादशी के मौके पर मंगलवार को भगवान सांवलिया सेठ का विशेष श्रृंगार किया है. ओसरा पुजारी ने ब्रह्म मुहूर्त में गंगाजल से स्नान करवाकर स्वर्ण निर्मित पोशाक धारण करवाई है. भाल पर केसर चंदन का तिलक लगाकर गुलाब की माला धारण करवाकर सिर पर मोर पंख सजाया है. साथ ही 20 जून को मंदिर के शिखर पर स्थापित किए गए स्वर्ण कलश का छठा पाटोत्सव है. पाटोत्सव की तैयारियां भी अंतिम चरण में है. मंदिर में श्रद्धा का ज्वार उमड़ रहा है. आज निर्जला एकादशी पर की गई व्यवस्थाओं के साथ साथ पाटोत्सव की तैयारियों को लेकर मंदिर के प्रभारी राजेंद्र शर्मा और मंदिर के पुजारी कान्हा से खास बातचीत की गई. 

मेवाड़ के आराध्य देव श्री सांवलिया जी में उमड़ रहा श्रद्धा का ज्वार...!:
-निर्जला एकादशी के मौके पर मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की लंबी लंबी कतार
-हर कोई श्री सांवलिया सेठ की एक झलक पाने को हो रहा आतुर
-मंदिर से फर्स्ट इंडिया अपने दर्शकों को करा रहा श्री सांवलिया सेठ के सीधे दर्शन
-फर्स्ट इंडिया न्यूज की स्क्रीन पर हमारे दर्शक कर पा रहे भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन
-मंदिर में श्रद्धालुओं की आस्था का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है
-इस माह मंदिर के दानपात्र और मंदिर में चढ़ावे की राशि आई 17 करोड़ रुपये से अधिक
-मनोकामना पूरी होने पर श्रद्धालु मंदिर में चढ़ाते है सोने चांदी के आभूषण और बर्तन
-जैसी मन्नत मांगी मन्नत पूरी होने पर उसी तरह का आर्टिकल मंदिर में करते है भेंट
-सोने चांदी का आर्टिकल बनावाकर श्रद्धालु मंदिर में करते है भेंट
-श्री सांवलिया सेठ के मंदिर में देश के कौने कौने से पहुंचते है श्रद्धालु
-मंदिर के दानपात्र से निकलती है विदेशी मुद्रा, अनुमान है विदेशी पर्यटक भी करते है दर्शन
-मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए की गई है ठंडी छाछ, ठंडे पानी सहित छाया और दूसरी व्यवस्था

मेवाड़ के आराध्य देव श्री सांवलिया जी में पाटोत्सव से जुड़ी खबर:
-20 जून को आयोजित होगा स्वर्ण कलश के छठे पाटोत्सव का कार्यक्रम
-प्रात: सवा 6 बजे से निकाली जाएगी भगवान सांवलिया सेठ के नाम की प्रभात फेरी
-सुबह 8 बजे भगवान को नई पोशाक धारण कराने के साथ ही होगा श्रृंगार
-सुबह 9 बजे से सवा 10 बजे तक मंदिर परिसर में होगी हवन शांति
-मंदिर के पंडितों की की सानिध्य में वैदिक पाठशाला वेदपाठी बटुक करेंगे हवन
-सवा 11 बजे श्री सांवलिया सेठ के मंदिर के शिखर पर होगा ध्वजारोहण
-दोपहर 03:00 बजे लगाए जाएंगे भगवान सांवलिया सेठ को छप्पन भोग
-शाम 3 बजे से देवकी धर्मशाला में होगा महाप्रसादी का आयोजन
-श्री सांवलिया जी मंदिर के सिंहद्वार पर रात 8 बजे से शुरू होगी विशाल भजन संध्या
-इस दौरान मंदिर परिसर में प्राकृतिक फूलों से होगी दिव्य और भव्य सजावट
-श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल ने पाटोत्सव की तैयारियों को दिया अंतिम रूप