खाटूश्याम नगरी में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, देवशयनी एकादशी पर जुटे लाखों भक्त, दो दिवसीय मासिक मेले में देशभर से पहुंचे श्रद्धालु

खाटूश्याम नगरी में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, देवशयनी एकादशी पर जुटे लाखों भक्त, दो दिवसीय मासिक मेले में देशभर से पहुंचे श्रद्धालु

सीकर (राजस्थान): लखदातार बाबा श्याम की नगरी खाटूश्यामजी में इन दिनों श्रद्धा का विशाल सैलाब उमड़ पड़ा है. देवशयनी एकादशी के पावन अवसर पर यहां दो दिवसीय मासिक मेला पूरी आस्था के साथ परवान चढ़ रहा है. देशभर से दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन के लिए खाटूनगरी पहुंच रहे हैं. 

दो दिनों में करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के दर्शन करने का अनुमान जताया गया है. रींगस और मंडा मोड़ से लेकर खाटूश्यामजी तक वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने यातायात मार्गों को डायवर्ट कर भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था की है.

श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने 115 प्वाइंट्स पर 2200 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया है. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों से निगरानी और मेडिकल सुविधाओं की भी पुख्ता व्यवस्था की गई है. बाबा श्याम के जयकारों से गूंज रही खाटू नगरी में श्रद्धालु भावविभोर होकर भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं.

लखदातार की खाटूश्याम नगरी में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब: 
-देवशयनी एकादशी के मौके पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ 
-बाबा श्याम की खाटू नगरी में दो दिवसीय मासिक मेला परवान पर
-प्रदेश सहित दिल्ली,हरियाणा,यूपी समेत देशभर से पहुंच रहे श्रद्धालु 
-रींगस और मंडा मोड़ से खाटूश्याम जी तक वाहनों की लगी कतारें
-दो दिन में करीब 10 लाख श्रद्धालु करेंगे बाबा श्याम के दर्शन 
-भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन ने रास्तों को किया डायवर्ट
-खाटूनगरी आ रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त 
-115 पाइंट्स पर 2200 पुलिस कर्मियों को किया गया तैनात