डीडवानाः डीडवाना शहर से सालासर जाने वाली रोड पर जोगा मंडी के नजदीक खारिया तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. युवक ने आत्महत्या की है या दुर्घटनावश डूबने से उसकी मौत हुई? इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. घटना को लेकर डीडवाना थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आपको बता दें कि आज दोपहर खारिया तालाब में एक युवक के डूबने की सूचना मिलने पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
जानकारी मिलने पर डीडवाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से मृतक के शव को पानी से निकालने का प्रयास किया. लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद मृतक के शव को पानी से निकाला गया और उसे बांगड़ जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. मृतक युवक की पहचान शहर के फतेहपुरी गेट निवासी छोटूराम पुत्र मदन राम के रूप में हुई है.
पुलिस अब इस जांच में जुटी है कि मृतक ने आत्महत्या की या वह दुर्घटना का शिकार हुआ है. प्रथम दृष्टया सामने आया है कि घटनास्थल पर मृतक की स्कूटी खड़ी थी और वहीं पास में मृतक का मोबाइल भी रखा था. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.