उदयपुरवाटी के नाग कुंड में डूबने से युवक की मौत, पिकनिक मनाने आया था दोस्तों के साथ युवक 

उदयपुरवाटी के नाग कुंड में डूबने से युवक की मौत, पिकनिक मनाने आया था दोस्तों के साथ युवक 

उदयपुरवाटी: उदयपुरवाटी के नाग कुंड में डूबने से युवक की मौत हो गई. युवक पिकनिक मनाने दोस्तों के साथ आया था. नहाने उतरा तो पैर फिसल गया, युवक की डूबने से मौत हुई. मद्रासी गांव के लोसल थाना क्षेत्र के नरेश पुत्र केसाराम की मौत हुई. 

शाकंभरी माता की पहाड़ियों के बीच स्थित नाग कुंड में नहाते समय हादसा हुआ. युवक के शव को सीकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया,परिजनों को सूचना दी. सूचना के बाद रानोली पुलिस मौके पर पहुंची. गोकुलपुरा थाना अधिकारी प्रीति बेनीवाल ने जानकारी दी.

उदयपुरवाटी के नाग कुंड में डूबने से युवक की मौत: 
-पिकनिक मनाने आया था दोस्तों के साथ युवक 
-नहाने उतरा तो पैर फिसल गया, युवक की डूबने से हुई मौत
-मद्रासी गांव के लोसल थाना क्षेत्र के नरेश पुत्र केसाराम की हुई मौत 
-शाकंभरी माता की पहाड़ियों के बीच स्थित नाग कुंड में नहाते समय हुआ हादसा 
-युवक के शव को सीकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया,परिजनों को दी सूचना
-सूचना के बाद रानोली पुलिस पहुंची मौके पर
-गोकुलपुरा थाना अधिकारी प्रीति बेनीवाल ने दी जानकारी