नई दिल्ली: अहमदाबाद एयर इंडिया हादसे पर विमान दुर्घटना जाँच ब्यूरो (AAIB) की रिपोर्ट सामने आई है. AAIB ने 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया B787-8 विमान दुर्घटना पर एक प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है, जेट ईंधन स्विच "हवा में 1 सेकंड के अंतराल पर बंद हो गए", एक पायलट को यह कहते हुए सुना गया कि "मैंने ईंधन बंद नहीं किया.
आपको बता दें कि एयर इंडिया हादसे पर रिपोर्ट सामने आई है. अहमदाबाद हादसे पर AAIB की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों इंजन में फ्यूल जाना बंद हुआ था. दोनों इंजन के स्विच 1 सेकंड में बंद हुए थे. उड़ान के बाद रन स्विच कटऑफ में बदला. टेकऑफ के समय फ्यूल जाना बंद हुआ.
गौरतलब है कि 12 जून को दोपहर को अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान क्रैश हो गया था. इसमें 12 क्रू मेंबर समेत 242 लोग सवार थे. इस विमान में 53 ब्रिटिश नागरिक, पुर्तगाल के 7 और कनाडा का एक यात्री और 169 भारतीय नागरिक सवार थे. अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले में 270 लोगों की मौत हो गई थी. 241 विमान सवार यात्रियों की मौत हो गई थी. वहीं जिस मेडिकल कॉलेज पर प्लेन गिरा वहां पर 29 की मौत हो गई थी. फ्लाइट में 12 क्रू मेंबर सहित 242 लोग मौजूद थे. इसमें से एक यात्री की जान बच गई थी.