Aarya 3 मेकर्स ने शेयर किया वीडियो, धाकड़ अंदाज में नजर आई Sushmita Sen

Aarya 3 मेकर्स ने शेयर किया वीडियो, धाकड़ अंदाज में नजर आई Sushmita Sen

मुंबई : सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की आने वाली वेब सीरीज आर्य 3 (Aarya 3) का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. इसी के उन्होंने अपना ओटीटी डेब्यू किया था जो सक्सेसफुल रहा था. दो सीजन जबरदस्त आने के बाद इसका तीसरा सीजन आ रहा है.

अब सीरीज के मेकर्स ने इससे जुड़ा एक नया अपडेट शेयर किया है. एड्रेस का एक वीडियो रिलीज किया गया है जिसमें वह हाथों में तलवार लिए धमाकेदार अंदाज में एक्शन करती नजर आ रही हैं. इसमें उनका डायलॉग है जिसमें वह कह रही हैं एक जिंदगी, दोगुनी ताकत अब तीसरा राउंड करने का समय आ गया है.

डिजनी प्लस हॉटस्टार में एक्ट्रेस का यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा वह तेज है, वह निडर है, वह वापस आ गई है, आर्या 3 की शूटिंग शुरू हो गई है. 2020 में सुष्मिता सेन ने आर्या 2 के साथ
ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था. दर्शकों को उनका काम बहुत पसंद आया और अब वो इसका तीसरा सीजन लाने को तैयार हैं.