बारांः बारां के अंता में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. नायब तहसीलदार बाबूलाल गोचर को ट्रैप किया गया है. 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया है. बाबूलाल गोचर के अंता स्थित घर पर कार्रवाई की.
नायब तहसीलदार को अंता थाने लाकर पूछताछ की जा रही है. DYSP प्रेमचंद मीणा के नेतृत्व में ACB टीम ने कार्रवाई की. मिली जानकारी के मुताबिक सीसवाली में दुकानें तोड़ने के नोटिस को खारिज करने के एवज में घूस मांगी थी. जिसकी जानकारी एसीबी को मिलने पर टीम ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया. परिवादी गिरिराज प्रसाद ने ACB में शिकायत दी थी.
#Baran #अंता में ACB की कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) October 14, 2024
नायब तहसीलदार बाबूलाल गोचर को किया ट्रैप, 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप, बाबूलाल गोचर के अंता स्थित घर...#RajasthanWithFirstIndia #ACB #ACBTrap pic.twitter.com/qnqhMf4RVY