जयपुरः जयपुर में ACB ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. ACB ने पटवारी और प्रतिहारी को ट्रैप किया है. पटवारी रीना सोयल और प्रतिहारी रोडूमल को ट्रैप किया गया है. दोनों को 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने दबोचा है.
जयपुर में ACB की कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) June 24, 2024
ACB ने पटवारी और प्रतिहारी को किया ट्रैप, पटवारी रीना सोयल और प्रतिहारी रोडूमल को...#Jaipur #ACB #ACBTrap @navinsharmabki pic.twitter.com/2pMIfvNBld
मिली जानकारी के मुताबिक भूमि के सीमा ज्ञान करने की एवज में घूस मांगी थी. ऐसे में मामले की सूचना एसीबी को मिलने पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. और ACB ने पटवारी और प्रतिहारी को 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है. ASP सुनील सिहाग और DSP नीरज भारद्वाज ने कार्रवाई को अंजाम दिया.