जयपुर में ACB की कार्रवाई, पटवारी और प्रतिहारी को 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा

जयपुरः जयपुर में ACB ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. ACB ने पटवारी और प्रतिहारी को ट्रैप किया है. पटवारी रीना सोयल और प्रतिहारी रोडूमल को ट्रैप किया गया है. दोनों को 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने दबोचा है. 

 

मिली जानकारी के मुताबिक भूमि के सीमा ज्ञान करने की एवज में घूस मांगी थी. ऐसे में मामले की सूचना एसीबी को मिलने पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. और ACB ने पटवारी और प्रतिहारी को 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है. ASP सुनील सिहाग और DSP नीरज भारद्वाज ने कार्रवाई को अंजाम दिया.