जोधपुर: जोधपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने कार्रवाई करते हुए अंबिका TT कॉलेज का प्रिंसिपल और अकाउंटेंट को ट्रैप किया है. ACB ने दोनों को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा है.
प्रिंसिपल संजू सोलंकी और कर्मचारी कपिल ₹4000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. प्रिंसिपल संजू सोलंकी पूर्व पार्षद रह चुकी है.
एसीबी कॉलेज निदेशक की भूमिका को भी जांच रही है. बायोमेट्रिक उपस्तिथि पूरी करने के एवज में रिश्वत मांगी थी. ACB, ASP ओमप्रकाश चौधरी के निर्देशन में कार्रवाई हुई.