VIDEO: करौली में ACB की कार्रवाई, पटवारी श्याम सिंह को किया ट्रैप
First India News- Digital Desk
Date: 28-02-23 14:11
जयपुर: करौली में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई हुई है. पटवारी श्याम सिंह को रिश्वत लेते ट्रैप किया है. नामांतरण खोलने की एवज में घूस मांगी थी. 6 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया है. ACB डीएसपी अमर सिंह ने कार्रवाई को अंजाम दिया.