उदयपुर में ACB की कार्रवाई, पटवारी 5 हजार रुपए की घूस लेते ट्रैप, म्यूटेशन खोलने की एवज में मांगी थी रिश्वत

उदयपुर में ACB की कार्रवाई, पटवारी 5 हजार रुपए की घूस लेते ट्रैप, म्यूटेशन खोलने की एवज में मांगी थी रिश्वत

उदयपुर: उदयपुर एसीबी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते एक पटवारी को ट्रैप किया है. पटवारी आवासीय भूखण्ड का ऑनलाइन म्यूटेशन खोलने और सत्यापित प्रति देने की एवज में रिश्वत ले रहा था.  एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर उदयपुर इकाई द्वारा कार्रवाई करते हुए राजेन्द्र कुमार मीणा पटवारी, पटवार मण्डल ऋषभदेव, को परिवादी से 5 हजार रुपए रिश्वत के रूप में लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की उदयपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि आवासीय भूखण्ड का ऑनलाइन म्यूटेशन खोलने व सत्यापित प्रति देने की एवज में राजेन्द्र कुमार मीणा पटवारी, पटवार मण्डल ऋषभदेव, तहसील ऋषभदेव, जिला उदयपुर द्वारा 5 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है. 

PM Modi Jodhpur Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोले-कांग्रेस के पेपर लीक माफिया ने लाखों युवाओं का कर दिया भविष्य बर्बाद

जिस पर टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए राजेन्द्र कुमार मीणा पुत्र थावरचंद मीणा निवासी 399, नालिया फला बारा, उदयपुर हाल पटवारी, पटवार मण्डल ऋषभदेव, तहसील ऋषभदेव, जिला उदयपुर को परिवादी से 5 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.