जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सोमवार को बड़ा ट्रैप किया गया है. होमगार्ड के एक एडिश्नल SP को ट्रैप किया है. एडिश्नल SP नवनीत जोशी और इंस्पेक्टर जितेंद्र पाल को ट्रैप किया गया है.
दोनों को 25 हजार की घूस लेते दबोचा है. ACB DSP अभिषेक पारीक ने कार्रवाई को अंजाम दिया. DIG राहुल कोटोकी और कार्यवाहक DG स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश पर कार्रवाई हुई.
जयपुर में ACB का बड़ा ट्रैप:
-होमगार्ड के एक एडिश्नल SP को किया ट्रैप
-एडिश्नल SP नवनीत जोशी और इंस्पेक्टर जितेंद्र पाल ट्रैप
-दोनों को 25 हजार की घूस लेते दबोचा
-ACB DSP अभिषेक पारीक ने दिया कार्रवाई को अंजाम
-DIG राहुल कोटोकी और कार्यवाहक DG स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश पर कार्रवाई