जयपुरः SMS के निलंबित चिकित्सक डॉ. मनीष अग्रवाल को हाईकोर्ट से राहत मिली है. डॉ.मनीष अग्रवाल को राजस्थान हाईकोर्ट से जमानत मिली है. ब्रेन कॉयल सप्लाई करने वाली कंपनी से रिश्वत लेने से जुड़ा प्रकरण है.
कंपनी के 12.50 लाख रुपए के बिल पास करने की एवज में रिश्वत लेने का मामला है. साथ ही जगत सिंह तंवर को भी हाईकोर्ट से जमानत मिली है. जस्टिस अनिल कुमार उपमन की एकलपीठ ने आदेश दिए है. डॉ.मनीष अग्रवाल व अन्य की जमानत याचिका स्वीकार करते हुए आदेश दिए है.