RIC में ACB का स्थापना दिवस समारोह, CM भजनलाल शर्मा बोले- भ्रष्टाचार ऐसी बुराई है जो जनता के हक को छीनती है

RIC में ACB का स्थापना दिवस समारोह, CM भजनलाल शर्मा बोले- भ्रष्टाचार ऐसी बुराई है जो जनता के हक को छीनती है

जयपुर : RIC में ACB का स्थापना दिवस समारोह आयोजित हो रहा है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ACB के 68वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सुशासन, पारदर्शिता, भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान के संकल्प को मजबूत करने वाला दिन है. भ्रष्टाचार एक ऐसी दीमक है जो व्यवस्थाओं को खोखला करती है.

भ्रष्टाचार ऐसी बुराई है जो जनता के हक को छीनती है. जिन वर्गों के उत्थान के लिए बात करते है उन्हें सबसे ज्यादा नुकसान भ्रष्टाचार से होता है. भ्रष्टाचार जनता को परेशान करती है और समाज में असमानता बढ़ाती है. चाहे किसान हो, चाहे महिला हो, चाहे युवा जो अपने पैरों को खड़ा होना चाहते है. उनके लिए जो योजनाएं चलाई जाती है.

भ्रष्टाचार से योजनाएं फाइलों में दबकर रह जाती है:
यदि वही भ्रष्टाचार का शिकार हो तो समाज में बड़ा नुकसान होता है. भ्रष्टाचार का आकार लगातार बढ़ रहा और उस लेवल तक पहुंच रहा है. जहां तक उसे नहीं पहुंचना चाहिए. भ्रष्टाचार से योजनाएं फाइलों में दबकर रह जाती है. समाज के हर व्यक्ति का अधिकार है कि उसको उसका हक मिले. जिसका हक छिन जाता है उसको उसका दर्द होता है.

भ्रष्ट अधिकारी को नहीं बक्शा जाएगा:
सीएम ने आगे कहा कि हमने भ्रष्ट अधिकारियों की पेंशन रोकने का भी काम किया है. किसी भी भ्रष्ट अधिकारी को बक्शा नहीं जाएगा. चाहे वो किसी भी पद पर हो. आपको किसी के दबाव में काम करने की जरूरत नहीं है. हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है. हाल ही में एसीबी ने अपने एडिशनल एसपी को ट्रैप करके सिद्ध कर दिया कि ब्यूरो के अंदर भी जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है.

जब तक हाथ-पैर मजबूत नहीं होंगे हमारा तंत्र मजबूत नहीं होगा:
उन्होंने कहा कि जब तक हाथ-पैर मजबूत नहीं होंगे हमारा तंत्र मजबूत नहीं होगा. तब तक हम काम को सही तरीके से अंजाम नहीं दे पाएंगे. हमारा तंत्र मजबूत हो और उसके मन में गलत काम करने का भाव ना हो. पुलिस को कई तरह के संसाधन उपलब्ध कराए गए है. जब तक हमारा तंत्र मजबूत नहीं होगा तब तक हम भ्रष्टाचारियों को वो सजा नहीं दिला पाएंगे जो उन्हें देनी चाहिए.

ACB का कार्य बेहद महत्वपूर्ण है :सुधांश पंत 
इससे पहले मुख्य सचिव सुधांश पंत ने ACB की स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने डेढ़ साल में राज्य प्रशासन में पारदर्शिता लाने के अनेक प्रयास किए हैं. ACB का कार्य बेहद महत्वपूर्ण है. जो गलत करें उन्हें भय हो कि हमारे खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. ACB DG रहते वक्त अभी के DGP राजीव शर्मा ने स्थापना दिवस शुरू किया था. 

निर्णयों को लंबित करना करप्शन की जड़ है. हर स्तर पर फाइल डिस्पोजल में तेजी आई है. आज 2 से ढाई घंटे में फाइल डिस्पोजल हो रही है. जब CS होते हुए फाइल डिस्पोजल में अगर मेरा औसत 24 मिनट आ सकता है तो मेरा मानना है कि हर स्तर पर सुधार हो सकता है.